Yuzvendra Chahal has been fortunate enough to have MS Dhoni behind the stumps during the initial phase of his career. Not only does MS Dhoni not miss anything with the gloves on his important tips for Chahal have helped him succeed at the highest level.
युजवेंद्र चहल मौजूदा समय में टीम इंडिया के अहम गेंदबाज हैं। चहल को पहली बार भारत के लिए खेलने का मौका 2016 में मिला। जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 11 जून 2016 को वनडे में डेब्यू किया। इसके बाद उसी महीने की 18 तारीख को अपना पहला टी20 मैच भी जिम्बाब्वे के खिलाफ खेल लिया। दोनों मैच हरारे में खेले गए थे। चहल ने एक इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धोनी से पहली मुलकाता के बारे में बात की थी।
#YuzvendraChahal #MSDhoni #RohitSharma